Virat Kohli wining PETA Indias 2019 Person Of The Year Award Team India skipper Virat Kohli has been named People for the Ethical Treatment of Animals PETA Indias Person of the Year for 2019. Kohlis efforts to improve conditions for animals include sending a letter on PETA Indias behalf to officials calling for the release of Malti an elephant used for rides at Amer Fort who was reportedly violently beaten by eight men helping PETA India call for the Prevention of Cruelty to Animals Act 1960 to be updated in order to deter acts of violence towards animals through stronger penalties for animal abusers and more.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को साल 2019 के लिए पेटा इंडिया का पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया है....विराट कोहली को ये सम्मान जानवरों की दशा सुधारने के लिए किए गए काम की वजह से मिला है....बता दे हाल ही में विराट बेंगलुरु के एक एनिमल शेल्टर होम गए थे....वहां उन्होंने कहा था कि जानवरों को खरीदने के बजाए बेसहारा जानवरों को अपनाएं....इसके पहले कोहली ने आमेर किले में सवारी के लिए यूज किए जा रहे एक हाथी की रिहाई के लिए पेटा इंडिया की तरफ से अधिकारियों को एक लेटर लिखा था..विराट से पहले उनकी एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का को भी पेटा पर्सन ऑफ द ईयर के सम्मान से नवाजा जा चुका है...विराट से पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर, हेमा मालिनी, आर माधवन और जैकलीन फर्नांडीज को भी ये सम्मान मिल चुका है
#ViratKohli #AnushkaSharma #PETAIndiaAward #Virushka